हीडेलबर्ग (जर्मनी), 28 अगस्त (आईएएनएस)। मर्सिडीज के जर्मन चालक निको रोसबर्ग ने पोल पोजिशन से शुरुआत करते हुए जर्मन ग्रांप्री. फॉर्मूला-1 रेस जीत ली है।
रविवार को हॉकेनहीमरिंग सर्किट में हुई रेस में रोसबर्ग जीत हासिल करने में सफल रहे।
मर्सिडीज के ही एक अन्य चालक लुईस हैमिल्टन एक समय काफी पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार तेजी दिखाई और तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे।
रेड बुल के डेनियल रिकियाडरे दूसरे स्थान पर रहे।
रेनॉ के चालक केविन मैगनुसेन 180 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्किट के बेहद खतरनाक हिस्से में बैरियर से जा टकराए और उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सर की रक्षा के लिए बना कार का कॉकपिट बाहर निकल आया।
दुर्घटना के बाद रेस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया, ताकि क्षतिग्रस्त बैरियर को ठीक किया जा सके। रिपेयर के बाद रेस दोबारा शुरू की गई। मैगनुसेन की कोहनी में चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।