मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपने जीवन और प्रशंसकों पर आधारित वृत्तचित्र ‘फॉर द लव ऑफ अ मैन’ देखेंगे।
फिल्म का निर्देशन रिंकू काल्सी ने किया है, जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा है।
यहां जारी जियो एमएएमआई फिल्मोत्सव में रविवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसकी निर्देशक ने कहा कि वह जल्द ही रजनीकांत को यह फिल्म दिखाना चाहती हैं।
रिकू ने कहा, “मेरी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य से कुछ दिनों पहले ही यहां मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्म के बारे में जानकारी है और वे जल्द ही इसे देखने वाले हैं।”
रिकू द्वारा निर्देशित इस 90 मिनट के वृत्तचित्र में रजनीकांत के प्रशंसकों की नजरों से अभिनेता के प्रति उनके प्यार को दर्शाया गया है।