Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा मंहगा

फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा मंहगा

ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में एक अज्ञात युवक के खिलाफ फोटो खींचकर फेसबुक पर डालकर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर उस व्यक्ति पर धारा 509 व आईटी एक्ट की धारा 66ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कई बार लोगों को पुलिस द्वारा सूचित भी किया जा चुका है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, अश्लील, फूहड़ता से परिपूर्ण व धार्मिक उन्माद को फैलाने वाले वीडियो, फोटो या फिर संदेशों का आदान-प्रदान न करें। अन्यथा टेक्निकल एक्ट (आईटी) के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है। बावजूद इन चेतावनियों के अराजकता फैलाने वाले बेखौफ हैं।

फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालना पड़ा मंहगा Reviewed by on . ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में एक अज्ञात युवक के खिलाफ फोटो खींचकर फेसबुक पर डालकर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। प ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में एक अज्ञात युवक के खिलाफ फोटो खींचकर फेसबुक पर डालकर गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। प Rating:
scroll to top