चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। वाहन निर्माता फोर्ड इंडिया प्रा. लि. के वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई और सितंबर में कंपनी ने कुल 22,590 वाहन बेचे।
चेन्नई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। वाहन निर्माता फोर्ड इंडिया प्रा. लि. के वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई और सितंबर में कंपनी ने कुल 22,590 वाहन बेचे।
कंपनी द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया कि सितंबर में उसने कुल 22,590 वाहनों की बिक्री है, जिसमें घरेलू बाजार में 9,018 वाहनों की बिक्री हुई तथा 13,572 वाहनों का निर्यात किया गया। जबकि साल 2015 के सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 22,428 वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें घरेलू बाजार में 8,274 वाहनों की बिक्री हुई थी और 14,154 वाहनों का निर्यात किया गया था।
फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस) अनुराग मेहरोत्रा के हवाले से बताया गया, “अच्छी मॉनसून, सातवां वेतन आयोग और उचित मुद्रस्फीति से भारतीय वाहन बाजार को मदद मिलेगी।”