रोम, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली के स्टार फुटबॉलर मारियो बालोटोली ने इस बात का खुलासा किया है कि बीते ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण सत्र के दौरान वह फ्रांसीसी क्लब नीस के साथ करार कर चुके हैं।
बालोटेली ने बताया कि उन्होंने नीस के खुशनुमा मौसम और उसकी भौगोलिक स्थिति से वशीभूत होकर यह करार किया है।
समाचार चैनल ‘स्काई स्पोर्ट्स’ को दिए साक्षात्कार में बालोटेली ने कहा, “नीस को चुनने का मेरा पहला कारण तो यहां का खुशनुमा मौसम था। मैं एक सुंदर जगह पर सुकून के साथ फुटबाल का लुत्फ लेना चाहता था, क्योंकि इतने खूबसूरत जगह आपका हर दिन सुहाना होता है।”
बालोटेली ने कहा कि इस क्लब को चुनने का उनका अगला कारण वहां के युवा खिलाड़ियों का बहुत अच्छा ग्रुप तैयार है, जिनमें से अधिकांश उनके बराबर की उम्र के हैं।
अपने पुराने क्लबों लीवरपूल और एसी मिलान के बारे में बालोटेली ने कहा कि उन्होंने अपने व्यवहार या अपने खेल को लेकर वहां किसी प्रकार की गलती नहीं की।