पेरिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी का नाम राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में खर्च हुए धन के घोटाला मामले में बतौर सहायक गवाह घोषित किया गया है। यह घोटाला वर्ष 2012 में उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान हुआ था।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने गुरुवार को बताया कि पेरिस की अदालत ने बुधवार को बतौर सहायक गवाह सरकोजी के नाम की घोषणा की, जिसका मतलब है कि सरकोजी को जांच के अंत तक अदालत में हाजिरी नहीं देनी पड़ेगी।
बचाव पक्ष के वकील थिएरी हेरजोग ने कहा, “न्याय की जीत हुई है। उन्हें मालूम हो गया है कि सरकोजी को औपचारिक जांच के दायरे में लाने की कोई जरूरत नहीं है। यह मामला अब बंद हो चुका है।”
जुलाई 2013 में फ्रांस की शीर्ष संवैधानिक संस्था संवैधानिक परिषद ने इस बात की पुष्टि की थी कि सरकोजी ने खर्च सीमा से 2.1 प्रतिशत अधिक यानी 2.25 करोड़ यूरो (2.4 करोड़ डॉलर) खर्च किए।
सरकोजी पर 360,000 यूरो का व्यक्तिगत जुर्माना लगाया गया था, जिसका भुगतान यूनियन फॉर ए पॉपुलर मूवमेंट पार्टी (यूएमपी) ने किया।
एक साल बाद कंजरवेटिव यूएमपी पार्टी द्वारा चुनाव जीतने पर सरकोजी ने इस मामले को बंद करने के लिए यूएमपी पार्टी के कोषाध्यक्ष को 363,615 यूरो का भुगतान किया था।
रविवार को देश के क्षेत्रीय चुनाव में यूएमपी पार्टी द्वारा बहुमत हासिल करने के बाद सरकोजी के चुनावी अभियान में हुए खर्च की जांच शुरू की गई।