पेरिस, 19 जून (आईएएनएस)। फ्रांस ने एक जुलाई से गाड़ी और साइकिल चालकों को वाहन चलाते समय इयरफोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है।
एक स्थानीय समाचार पोर्टल के मुताबिक, इस पाबंदी का ऐलान गुरुवार को किया गया। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करना है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 10 में से एक मौत वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण होती है।
अधिकारियों ने कहा कि चालकों को गाड़ी चलाते समय इसी काम पर ध्यान देने की जरूरत है।
गाड़ी चलाते समय इयरफोन का इस्तेमाल करने पर 135 पाउंड यानी 214 डॉलर रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।