विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, वू वुहान यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान देने जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।
शहर के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि दुर्घटना तड़के चार बजे के आसपास हुई जब वह हवाईअड्डे से शहर की ओर जा रहे थे।
77 वर्षीय वू चाइना फॉरेन अफेयर्स यूनिवर्सिटी में 2003 से 2008 के बीच अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके थे। वह 2003 में ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल एक्सपोजीशन्स के अध्यक्ष चुने गए थे।