नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। फ्रेस्का जूसेस ने फ्रूटजूस सेगमेंट में 160 मिलीलीटर पेट बोलत के लांच की घोषणा की। कम्पनी ने फिलहाल मेंगो फ्लेवर का पेट बोतल लांच किया है। इस सेगमेंट में कम्पनी के पास 10 अन्य फ्लेवर मौजूद हैं।
कम्पनी ने अपने नए पेट बोलत फ्रूट जूस रेंज की कीमत 10 रुपये रखी है।
फ्रेस्का फ्रूट जूस दुनिया भर से लाए गए चुनिंदा फलों से बनते हैं और ये काफी समय तकखराब नहीं होते। साथ ही ये काफी समय तक ताजा और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर रहते हैं।
फ्रेस्का फ्रूट जूस बेहतरीन एंटी-आक्सीडेंट होते हैं और इनमें पोषक तत्व, विटामिन-ए विटामिन-बी (बी1, बी2 और बी3), विटामिन-सी, कैलशियम, आयरन, फासफोरस और पोटैसियम की भरपूर मात्रा होती है।
फ्रेस्का जूस 11 फ्लेवर में उपलब्ध हैं। इनमें एक्जाटिक सेब जूस, नींबू जूस, शिकंजी, मेंगो जूस, लिची जूस, आम पन्ना जूस, अनार जूस, अमरूध जूस, अन्नास जूस और मिक्सड फ्रूट जूस शामिल हैं।
अखिल गुप्ता के व्यवसायी दिमाग की उपज-फ्रेस्का पैकैज्ड फूड प्राडक्टस के क्षेत्र में आईएसओ 2000.2005 सरटिफाइड प्रोसेसर, एक्सपोटर और सप्लायर कम्पनी-श्री बांके बिहारी फूड्स की एक इकाई है।
फ्रेस्का जूस 11 फ्लेवर में उपलब्ध हैं। इनमें एक्जाटिक सेब जूसए नींबू जूस, शिकंजी, मेंगो जूस, लिची जूस, आम पन्ना जूस, अनार जूस, अमरूध जूस, अन्नास जूस और मिक्सड फ्रूट जूस शामिल हैं।
फ्रेस्का जूसेस के 57 सुपर स्टाकिस्टए 193 डिस्टीब्यूटर और 45 हजार से अधिक रिटेलर और इसकी डिस्टरीब्यूशन इकाइयां दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर तथा राजस्थान में हैं।
हरियाणा के सोनीपत और झारखंड के रांची में फ्रेस्का जूसेस का अत्याधुनिक मैन्यूफेक्च रिंग यूनिट है। इन मैन्यूफेक्च रिंग यूनिट्स में प्रतिदिन 2.5 लाख लीटर जूस का उत्पादन होता है और नोएडा में कम्पनी का पैक यूनिट है, जहां प्रतिदिन 5000 डब्बे बनाए जाते हैं। कम्पनी ने साल दर साल 100 प्रतिशत से अधिक विकास किया है और 2016-17 में 100 करोड़ रुपये के टनर्ओवर को छूने के करीब है। साथ ही कम्पनी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बेंगलुरू में तीन नए मैन्यूफेक्च रिंग यूनिट्स लगाने की तैयारी में है।