कोलकाता, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में नगर निगम के एक इंजीनियर के आवास से 24 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी जब्त किए गए।
कोलकाता पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने चोरी की एक शिकायत पर शुक्रवार को नगर पालिका के एक उपसहायक इंजीनियर प्रणब अधिकारी के आवास पर छापा मारा। परिसर में छानबीन के दौरान उन्हें घर के फर्श के नीचे छुपाए गए नोटों के कई बंडल मिले।
इस मामले में प्रणब और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, “हमें प्रणब अधिकारी के आवास से करीब 21 करोड़ रुपये की नकदी और तीन करोड़ रुपये मूल्य के सोने तथा हीरे के आभूषण मिले। आवास से जब्त की गई नकदी और गहने अधिकारी के किचन और बॉथरूम के फर्श के नीचे छुपाए गए थे।”
अधिकारी बल्ली नगरपालिका में कार्यरत है। बल्ली नगरपालिका को हावड़ा नगर निगम से जोड़ दिया गया है।