अशोक नगर (पश्चिम बंगाल), 21 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने का आह्वान करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग चाहे जितनी भी संख्या में सुरक्षाबलों की मांग करेगा केंद्र मुहैया कराएगा।
उत्तरी 24 परगना जिले में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में बदलाव लाने की लोगों की आकांक्षा को चुनाव के दौरान गड़बड़ियों से झटका लग सकता है।
उन्होंने कहा, “इसीलिए, भारत का गृह मंत्री होने के नाते मैं बंगाल के समस्त लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि इस विधानसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करें। मैं निर्वाचन आयोग से कहूंगा कि उन्हें जितनी संख्या में सुरक्षाबलों की जरूरत होगी, हम मुहैया कराएंगे।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह राज्य में गरीबी को दूर करेगी व रोजगारों का सृजन कर वास्तव में बदलाव लाएगी।
गृहमंत्री ने कहा, “आपने हमें केंद्र की सत्ता सौंपी है और अब राज्य की सत्ता सौंपने की बारी है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बंगाल की किस्मत बदलने के लिए जो भी संभव होगा हम करेंगे।”
उन्होंने कहा, “इसलिए भयमुक्त मतदान कीजिए और बंगाल में बदलाव लाइए। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बंगाल से गरीबी दूर करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। हमारा दृष्टिकोण बंगाल के हालात में परिवर्तन लाना है।”