कोलकाता, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सहकर्मियों की प्रताड़ना से परेशान एक स्कूली शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली।
कोलकाता, 19 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सहकर्मियों की प्रताड़ना से परेशान एक स्कूली शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने रविवार को कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “स्थानीय स्कूल की एक शिक्षिका ने सिलिगुड़ी के शक्तिगढ़ मुहल्ले में स्थित अपने घर में शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।”
पुलिस के अनुसार, मामले में आरोपी लोग महिला को पिछले कुछ महीनों से प्रताड़ित कर रहे थे और इसके कारण वह अवसाद में चली गई थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों से महिला जब स्कूल के लिए रास्ते में होती थी, तब उसके कुछ सहकर्मी और कुछ अन्य लोग कथित रूप से उसके साथ छेड़छाड़ करते थे।”
अधिकारी ने कहा, “हमें शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसके दो सहकर्मियों के नाम हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
मृत महिला के भाई ने कहा कि मुहल्ले के कुछ लोग उसकी बहन को अक्सर परेशान करते थे। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को घर छोड़ने की धमकी भी दी जाती थी, जो कि एक बड़े भूखंड पर निर्मित है।
महिला के भाई ने कहा, “मेरी बहन के साथ स्कूल के रास्ते में कुछ लोग अक्सर छेड़छाड़ करते थे। ये लोग हमें धमकी भी देते थे कि हम अपना घर छोड़ दें ताकि वे जमीन पर कब्जा कर सकें।”