कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को कहा कि बारिश की कमी से सूखे जैसी स्थिति के कारण राज्य के पश्चिमी जिलों में 20-28 लाख लोग पानी का संकट झेल रहे हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “काफी समय से बारिश नहीं हुई है। इसके कारण पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। पीने के पानी की कमी हो गई है। स्थिति अभी चुनौतीपूर्ण नहीं है, लेकिन हम पहले से ही ऐसे कदम उठा रहे हैं, ताकि लोगों को ज्यादा कठिनाई न झेलनी पड़े।”
मंत्री ने कहा, “20-28 लाख लोग पानी का संकट झेल रहे हैं। पश्चिम मिदनापुर और पुरुलिया जिलों में समस्या ज्यादा गंभीर है, हालांकि ऐसे इलाके बेहद कम हैं, जहां पानी बिल्कुल नहीं है।”
मुखर्जी ने लोगों को न घबराने को कहा है। उन्होंने कहा कि उनका विभाग, जिला परिषद और अन्य कार्यालय स्थिति से निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मुखर्जी ने कहा कि जिला न्यायाधीशों के कार्यालयों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हम अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों उपाय कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार पर है कि वह प्रभावित इलाकों को सूखा प्रभावित घोषित करे।
मुखर्जी ने कहा, “मेरा विभाग यह नहीं कर सकता।”