Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल : रैगिंग व अपहरण में 5 छात्र गिरफ्तार

बंगाल : रैगिंग व अपहरण में 5 छात्र गिरफ्तार

कोलकाता, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के पांच वरिष्ठ छात्रों को अपने जूनियर की रैगिंग और अपहरण करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

संस्थान के प्रथम वर्ष का छात्र अंकित कुमार का कथित तौर पर अपहरण कर उसे पीटा गया। इसके बाद वह शुक्रवार को हल्दिया से लगभग 45 किलोमीटर दूर मेचेदा में गंभीर अवस्था में मिला।

पुलिस ने अंकित को हल्दिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

अंकित कुमार के मुताबिक, संस्थान के सीनियर छात्रों ने कई बार उसकी रैगिंग की, जिसके खिलाफ उसने शिकायत दर्ज करवाई।

इस घटना के सिलसिले में संस्थान ने पांच छात्रों को निलंबित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बदला लेने के लिए सीनियर छात्रों ने भाड़े के आदमी से उसे पिटवाया।

संस्थान ने पांच छात्रों के खिलाफ हल्दिया के भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

बंगाल : रैगिंग व अपहरण में 5 छात्र गिरफ्तार Reviewed by on . कोलकाता, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के पांच वरिष्ठ छात्रों कोलकाता, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के पांच वरिष्ठ छात्रों Rating:
scroll to top