Monday , 6 May 2024

Home » व्यापार » बंधन बैंक 23 अगस्त से शुरू होगा

बंधन बैंक 23 अगस्त से शुरू होगा

कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी माइक्रो फायनेंस कंपनी बंधन फायनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (बीएफएसएल) को बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक से पूर्णकालिक बैंक स्थापित करने की आखिरी मंजूरी मिल गई। कंपनी 23 अगस्त से बैंकिंग सेवा शुरू करेगी।

बीएफएसएल अभी गैर बैंकिंग फायनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है और वह इस साल 23 अगस्त को कोलकाता से बैंकिंग सेवा शुरू करेगी।

कंपनी के निदेशक चंद्रशेखर घोष ने कहा, “हम देश भर में करीब 500-600 शाखाएं खोलना चाहते हैं। हमारा मुख्य ध्यान देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र पर होगा।”

बंधन ने अभी 10 हजार करोड़ रुपये के ऋण जारी किए हुए हैं।

उन्होंने कहा, “बैंक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयों की जरूरतों की विशेष रूप से पूर्ति करेगा।”

कंपनी को गत वर्ष अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक स्थापना करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी और निर्धारित मानकों पर खरे उतरने के लिए 18 महीने का समय दिया था।

बंधन बैंक 23 अगस्त से शुरू होगा Reviewed by on . कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी माइक्रो फायनेंस कंपनी बंधन फायनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (बीएफएसएल) को बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक से पूर्णकालिक बैंक कोलकाता, 17 जून (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी माइक्रो फायनेंस कंपनी बंधन फायनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (बीएफएसएल) को बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक से पूर्णकालिक बैंक Rating:
scroll to top