मोंटेवीडियो, 11 जुलाई (आईएएनएस)। उरुग्वे के पूर्व स्टार फारवर्ड दिएगो फोर्लान ने मोंटेवीडियो के क्लब पेनारोल में वापसी कर ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडगर वेल्कर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए फीफा विश्व कप में फोर्लान को सबसे अच्छा खिलाड़ी चुना गया था। फोर्लान उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के कप्तान रह चुके हैं।
फोर्लान के पिता पाब्लो ने पेनारोल के लिए खेलते हुए कोपा लिबर्टाडोरेस और इंटरकांटिनेंटल कप जीता था।
फोर्लान 1990 में पेनारोल की यूथ टीम के सदस्य थे। इसके एक साल बाद वह दानुबियो से जुडे थे।
यह खबर है कि फोर्लान (36) 8 अगस्त को अपने नए क्लब के लिए पहला मैच खेलेंगे। यह मैच अर्जेंटीना के किसी क्लब से होना है लेकिन इसका नाम घोषित नहीं किया गया है।