मैड्रिड, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। रियल मैड्रिड के कोच जुलेन लोपेतेगुई का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी गारेथ बेल और करीम बेंजेमा बच्चों की तरह की उत्सुकता व उत्साह से प्रशिक्षण करते हैं।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, लोपेतेगुई ने कहा कि उन्होंने टीम के किसी भी खिलाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है।
बेल ने स्पेनिश लीग में खेले गए अब तक तीनों मैचों में रियल के लिए गोल किए हैं और बेंजेमा ने भी दो गोल दागे हैं। ऐसे में क्लब में चर्चा गर्म है कि टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जगह कौन लेगा। लेकिन, कोच ने कहा कि पूरी टीम इसकी जिम्मेदारी उठा रही है।
लोपेतेगुई ने कहा, “मैंने किसी भी खिलाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है। वे जैसे थे वैसे ही हैं और ऐसे ही रहेंगे। वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके काम करने का जुनून शानदार है और वे बच्चों की तरह प्रशिक्षण करते हैं।”
कोच ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि हम बेहतरीन टीम हैं।”