चेन्नई, 2 फरवरी (आईएएनएस)। दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी, बजाज ऑटो लिमिटेड ने जनवरी महीने में 28,8746 वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 29,452 वाहन कम है।
कंपनी ने एक बयान में कहा पिछले महीने में 2,88,746 वाहन बिके, जिनमें 2,46,955 मोटरसाइकिलें और 41,791 तिपहिया वाहन शामिल हैं।
जबकि जनवरी 2014 में कंपनी ने 3,18,171 वाहन बेचे थे, जिनमें 2,81,390 मोटरसाइकिलें और 36,781 तिपहिया वाहन शामिल थे।
कंपनी की जनवरी 2015 तक की कुल बिक्री में भी गिरावट रही और कुल 32,52,466 बिके हैं, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 33,17,278 था।