पुलिस के मुताबिक, दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे में रहने वाले किसान लाल बहादुर पुत्र जगवीर शनिवार सुबह खेत जाने के लिए अपने घर की गैलरी में खड़ी साइकल उठा रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए और जगवीर पर गोलीबारी कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के शरीर पर आठ गोली लगी है।
पुलिस ने कहा कि हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एएसपी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। काफी देर तक पुलिस ने समझाने और हत्यारोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।