Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बम के खतरे पर कनाडा भेजा गया तुर्की का विमान

बम के खतरे पर कनाडा भेजा गया तुर्की का विमान

सीबीसी न्यूज के अनुसार, रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि 256 यात्रियों से भरा विमान रविवार सुबह हालिफैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा।

पुलिस बल ने कहा, “आरसीएमपी इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि खतरा कहां से आया और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।”

इस बारे में कोई अन्य जानकारी अभी नहीं दी गई है।

इससे पहले 17 नवंबर को एयर फ्रांस विमान 55 का मार्ग परिवर्तित कर हालिफैक्स हवाईअड्डा की ओर कर दिया गया था। विमान में 262 लोग सवार थे। विमान में बम होने की अफवाह के कारण इसका मार्ग बदला गया था।

बम के खतरे पर कनाडा भेजा गया तुर्की का विमान Reviewed by on . सीबीसी न्यूज के अनुसार, रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि 256 यात्रियों से भरा विमान रविवार सुबह हालिफैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित सीबीसी न्यूज के अनुसार, रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बताया कि 256 यात्रियों से भरा विमान रविवार सुबह हालिफैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित Rating:
scroll to top