मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। बम्बई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सुपरस्टार सलमान खान को बड़ी राहत देते हुए 28 सितंबर 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया। वहीं भाईजांज रेस्तरां ने सुपरस्टार के नाम पर विषय-वस्तु तय कर अलग ढंग से जश्न मनाया।
इस खुशी का जश्न मनाने के लिए भाईजांज रेस्तरां ने फैसला किया है कि ग्राहक अपनी इच्छा के अनुसार, अपने बिलों का भुगतान करेंगे।
भाईजांज रेस्तरां के मालिक राहुल नारायण कनाल ने आईएएनएस को बताया, “यह सिर्फ 0.1 प्रतिशत है जिसका हम जश्न मना सकते हैं।”
‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता के प्रसंशक ने कहा, “ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार 90 प्रतिशत या 99 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। “
इस पर नुकसान उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर राहुल नारायण कनाल ने कहा, “यह पूरा रेस्तरां सलमान को समर्पित है। मैं इसके नुकसान को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हूं।”
बांद्रा में कार्टर रोड पर स्थित रेस्तरां में सलमान के कई पोस्टर लगे हैं। यहां तक कि रेस्तरां की दीवारों पर ‘एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ और ‘दोस्ती का उसूल है मैडम नौ सॉरी नौ थैंक यू’ जैसे सलमान के संवाद लिखे हुए हैं।
बंबई उच्च न्यायालय ने सुपरस्टार सलमान खान को हादसे के 13 साल बाद बड़ी राहत दी है।