योजना का उद्देश्य वर्षा के बह जाने वाल पानी को अधिकतम मात्रा खेतों में रोककर उससे सिंचाई करना है। खेतों में बलराम ताल निर्माण के लिए 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए है। इसका लाभ 25 मई 2007 के बाद पंजीबध्द प्रकरणों में दिया जाता है।
अभी तक 7518 बलराम तालों का निर्माण किया जा चुका है। कुल 47 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है।
बलराम तालाब बड़े होते हैं और इनसे पचास हेक्टेयर तक सिंचाई सुविधा मिल जाती है।