Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » बस्तर की सामजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर हमला

बस्तर की सामजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर हमला

February 21, 2016 8:58 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on बस्तर की सामजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर हमला A+ / A-

140404181010_soni_sori_624x351_bbcछत्तीसगढ़ के बस्तर में जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किए जाने की ख़बर है.

उन्हें दंतेवाड़ा के गीदम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के महारानी अस्पताल के लिए रवाना किया गया है.

हालांकि दंतेवाड़ा के एसपी कमलोचन कश्यप ने सोनी सोरी पर एसिड हमले से इनकार किया है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉक्टर संकेत ठाकुर ने बीबीसी से कहा, “जगदलपुर लीगल एड ग्रूप की महिला वकीलों को छोड़ने के बाद सोनी सोरी शनिवार को रात 10 बजे के आसपास जगदलपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर अपने घर गीदम जा रही थीं. बास्तानार के पास अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें चाक़ू की नोक पर रोका और चेहरे पर कोई ज्वलनशील पदार्थ मल दिया.”संकेत ठाकुर ने आरोप लगाया कि सोनी सोरी लगातार पुलिस के निशाने पर थीं और इस तरह के हमले ने स्पष्ट कर दिया है कि बस्तर में कोई भी सुरक्षित नहीं है.

साभार-बीबीसी हिंदी

बस्तर की सामजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी पर हमला Reviewed by on . छत्तीसगढ़ के बस्तर में जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किए जाने की ख़बर है. उन्हें दंतेवाड़ा के गीदम छत्तीसगढ़ के बस्तर में जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला किए जाने की ख़बर है. उन्हें दंतेवाड़ा के गीदम Rating: 0
scroll to top