वाशिंगटन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की बहसों पर नजर रखने वाले आयोग ने शुक्रवार को खुलासा किया कि इस हफ्ते की शुरुआत में टेलीविजन पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन की जो बहस थी, उसमें ट्रंप की आवाज के साथ दिक्कत थी, जो ठीक से सुनाई नहीं दी थी।
वाशिंगटन, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की बहसों पर नजर रखने वाले आयोग ने शुक्रवार को खुलासा किया कि इस हफ्ते की शुरुआत में टेलीविजन पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन की जो बहस थी, उसमें ट्रंप की आवाज के साथ दिक्कत थी, जो ठीक से सुनाई नहीं दी थी।
आयोग ने एक बयान में कहा है, “पहली बहस के संदर्भ में कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की आवाज सुनने में समस्या आई थी। बहस वाले हॉल में आवाज ठीक से सुनाई नहीं दे रही थी।”
सीएनएन की रपट के मुताबिक, हालांकि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि आठ करोड़ से भी अधिक टेलीविजन पर सुनने वालों के साथ आवाज को लेकर कोई समस्या थी।
ट्रंप ने गत सोमवार को शिकायत की थी कि बहस के दौरान माइक्रोफोन सही ढंग से काम नहीं कर रहा था।
अपनी माइक के बारे शिकायत करते हुए उन्होंने कहा था, “आपने इस पर ध्यान दिया क्या कि उन लोगों ने मुझे कमरे में एक खराब माइक दे दिया?”
इस बीच हिलेरी ने बहस के बाद माइक की शिकायत करने को लेकर ट्रंप का उपहास उड़ाया है।
हिलेरी ने कहा है, “कोई भी जो माइक्रोफोन को लेकर शिकायत करता है, उसकी रात ठीक नहीं जाती।”