हमीरपुर, 18 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में एक बहू ने झगड़े के बीच अपनी सास को घूंसा मारकर उसके दांत तोड़ दिए। पीड़ित सास ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है।
हमीरपुर, 18 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी गांव में एक बहू ने झगड़े के बीच अपनी सास को घूंसा मारकर उसके दांत तोड़ दिए। पीड़ित सास ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है।
बुढ़ापे में दांत गंवाने वाली सास प्रेमा देवी ने सुमेरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बहू कुसमा देवी और उसके भाई हरिदास ने उससे झगड़ा किया, मारपीट की। उसी दौरान बहू ने उसके गाल पर इतनी जोर से घूंसा मारा कि उसके चार दांत टूट गए।
पुलिस ने बताया किबहू की पिटाई से घायल प्रेमा देवी खुद थाने आई। मामला दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।