Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बांग्लादेशी ब्लॉगरों की हत्या से जुड़े अपराधी पहचाने गए

बांग्लादेशी ब्लॉगरों की हत्या से जुड़े अपराधी पहचाने गए

ढाका, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बंग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने शनिवार को घोषणा की कि हाल ही में हुई ब्लॉगरों की हत्या में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है।

मंत्री ने कहा, “उनमें से कुछ की पहचान कर ली गई है और शेष की पहचान के प्रयास जारी हैं।”

बीडीन्यूज24 की रपट के मुताबिक, संदिग्ध इस्लामवादी कट्टरपंथियों ने पिछले आठ महीनों में पांच धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और लेखकों को एक जैसे तरीके से मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस जांच में कुछ नामों के सिवाय ज्यादा कुछ नहीं पता चला है।

हालांकि मंत्री ने कहा कि सभी हत्याओं की जांच की जाएगी।

मंत्री ने कहा, “पहले ही दो मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं और दो मामलों में प्रक्रिया जारी है।”

गृहमंत्री के मुताबिक, स्वतंत्र विचारों वालों की हाल ही में हुई हत्याएं देश को अस्थिर करने की साजिश का नतीजा हैं।

मंत्री ने कहा, “यह स्थानीय और विदेशी साजिश का हिस्सा है। ये हत्याएं जांच को गुमराह करने के लिए की जा रही हैं।”

मंत्री ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बांग्लादेशी ब्लॉगरों की हत्या से जुड़े अपराधी पहचाने गए Reviewed by on . ढाका, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बंग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने शनिवार को घोषणा की कि हाल ही में हुई ब्लॉगरों की हत्या में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली ढाका, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बंग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने शनिवार को घोषणा की कि हाल ही में हुई ब्लॉगरों की हत्या में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली Rating:
scroll to top