ढाका, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के चटगांव में बारिश के बाद जमीन धंसने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें से तीन एक ही परिवार से थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चटगांव में फायर सर्विस विभाग के सहनिदेशक जाशिम उद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरूष और एक बच्चा है।
उन्होंने कहा कि इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं। भारी बारिश के बाद आधीरात के दौरान चटगांव के फिरोज शाह क्षेत्र में भूस्खलन हुआ।
उन्होंने कहा कि पंचलाइज में भी जमीन धंसने से एक शख्स की मौत हुई।
उन्होंने बताया कि सभी मृतक मलबे में दबे पड़े थे, जिन्हें बचाव कार्य के दौरान बाहर निकाला गया।