ढाका, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शनिवार रात को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) अधिकारी के हवाले से बताया कि इस गोलीबारी में एक संदिग्ध महिला आतंकवादी भी घायल हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढाका के अजिमपुर क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में सुरक्षबलों ने भी गोलीबारी की जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया, “इस मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।”