ढाका, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में युद्ध अपराध न्यायाधिकरण मंगलवार को जातीय पार्टी के पूर्व सांसद अब्दुल जब्बार पर जनसंहार और अन्य गंभीर युद्ध अपराध के आरोपों पर अपना फैसला सुनाएगा। मीडिया रपटों से सोमवार को यह जानकारी मिली।
ढाका, 23 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में युद्ध अपराध न्यायाधिकरण मंगलवार को जातीय पार्टी के पूर्व सांसद अब्दुल जब्बार पर जनसंहार और अन्य गंभीर युद्ध अपराध के आरोपों पर अपना फैसला सुनाएगा। मीडिया रपटों से सोमवार को यह जानकारी मिली।
बीडीन्यूज24 की रपट के मुताबिक, फैसला जब्बार की अनुपस्थिति में सुनाया जाएगा, क्योंकि जब से मामले की सुनवाई शुरू हुई है तब से जब्बार फरार है।
जब्बार पर 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान 36 लोगों की हत्या, 200 हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन, 557 घरों में लूटपाट और आगजनी करने का आरोप था।
न्यायमूर्ति इनायतुर रहीम की अध्यक्षता वाले अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी)-1 ने पिछले सप्ताह बुधवार को जब्बार की अनुपस्थिति में मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी।
आईटीसी एक विशेष रूप से गठित न्यायाधिकरण है, जिसकी स्थापना बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान युद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ मामलों की सुनवाई करने के लिए की गई थी।
न्यायधिकरण ने पहले जब्बार को भगोड़ा घोषित किया था और सर्वोच्च न्यायालय के वकील अबुल हसन को उसका वकील नियुक्त किया था।
पिछले साल 11 मई को अभियोजन पक्ष ने जब्बार के खिलाफ आरोप लगाए थे और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर 19 मई से जांच शुरू कर दी गई थी।
जांचकर्ताओं के मुताबिक 80 वर्षीय इंजीनियर जब्बार फिलहाल अमेरिका में है।