Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बाइट क्लब ने दिल्ली में सेवा शुरू की

बाइट क्लब ने दिल्ली में सेवा शुरू की

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। ऑनलाइन रेस्तरां ‘बाइट क्लब’ ने सोमवार को नई दिल्ली में अपनी सेवा शुरू कर दी है।

कंपनी मेथी मलाई पनीर, दाल तड़का-तवा पराठा और चिकेन सेसार सलाद जैसे व्यंजन उपलब्ध करेगी। ये सब 100-300 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से न्यूनतम 100 रुपये डिलीवरी शुल्क के साथ उपलब्ध होंगे।

कंपनी की स्थापना तीन इंजीनियरों प्रतीक अग्रवाल, औशिम कृष्णा और सिद्धार्थ शर्मा ने की है।

इस लांचिंग की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, क्योंकि दिल्ली में गुणवत्तापूर्ण व्यंजन के कद्रदानों की कमी नहीं है।

बाइट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “यह लांचिंग भोजन की मेज पर उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन को सरलतम तरीके से पेश करने के हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। हम हर भारतीय की इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं।”

बाइट क्लब एक रेस्तरां के साथ-साथ टिफिन सेवा भी उपलब्ध कराती है।

कंपनी अपने एक साल में ग्राहकों को दो हजार से अधिक ग्राहकों को 25 हजार से अधिक खाना उपलब्ध करा चुकी है।

कंपनी चार से छह महीने के भीतर पूरे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कारोबार का विस्तार करना चाहती है।

बाइट क्लब ने दिल्ली में सेवा शुरू की Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। ऑनलाइन रेस्तरां 'बाइट क्लब' ने सोमवार को नई दिल्ली में अपनी सेवा शुरू कर दी है।कंपनी मेथी मलाई पनीर, दाल तड़का-तवा पराठा और चिकेन स नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। ऑनलाइन रेस्तरां 'बाइट क्लब' ने सोमवार को नई दिल्ली में अपनी सेवा शुरू कर दी है।कंपनी मेथी मलाई पनीर, दाल तड़का-तवा पराठा और चिकेन स Rating:
scroll to top