चेन्नई, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रख्यात तेलुगू अभिनेताओं राणा दुग्गाबती, ननी और अल्लारी नरेश ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ मिलाया है।
राणा ने ट्विटर पर लिखा, “तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए तेलुगू सिनेमा के कुछ अभिनेता एकजुट हो गए हैं और उन्होंने ‘मन मद्रास कोषम’ नाम से एक पहल शुरू की है। हम आर्थिक मदद करेंगे, फंड जुटाएंगे और कोशिश करेंगे कि राहत कार्य सही तरीके से हो।”
राणा के पारिवारिक स्वामित्व वाला रामानायडू स्टूडियो राहत सामग्री की पैकिंग और वितरण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
लक्ष्मी मंचू, अल्लु सिरिश, मधु शालिनी और निखिल सिद्धार्थ सहित कई सितारे रविवार को पैसे जुटाने के लिए हैदराबाद के मॉल्स जाएंगे।
राणा ने कहा, “हमने अपने इस प्रयास में मदद के लिए कई एनजीओ और स्वयंसेवियों के साथ समन्वय किया है। इसी प्रयास में हम कई मॉल्स में घूमेंगे। कृपया वहां आएं और इस पहल के लिए दिल खोल कर दान करें।”
अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता वाले ‘मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (एमएए) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच लाख रुपये की मदद की घोषणा की है।