Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बान की-मून ने इराक में हुए हमलों की निंदा की

बान की-मून ने इराक में हुए हमलों की निंदा की

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।

इराक के मुकदादिया के पास सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 34 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हुए।

मृतकों में शिया मिलिशिया के सात सदस्य भी शामिल हैं।

इससे पहले रविवार को बगदाद में एक के बाद एक हमलों में 53 लोगों की मौत हो गई थी और 117 लोग घायल हुए थे।

बान की मून के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव चिंतित हैं कि कब्रिस्तानों, बाजारों व धार्मिक स्थलों पर आईएस द्वारा किए जाने वाले ‘कायरतापूर्ण’ हमले इराक के लोगों की एकता को कमजोर कर रहे हैं।

बयान में कहा गया, “महासचिव ने इराक की सरकार से दोषियों को इन अपराधों के लिए कानून के कठघरे में ला खड़ा करने का आह्वान किया है।”

बान की-मून ने इराक में हुए हमलों की निंदा की Reviewed by on . कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।इराक के मुकदादिया के पास सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 34 लोगों की मौत हो गई और 4 कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।इराक के मुकदादिया के पास सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 34 लोगों की मौत हो गई और 4 Rating:
scroll to top