सिडनी, 30 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में प्रेमिका एथिना एंड्रेलोस से अलगाव की घोषणा कर चुके गायक एड शीरान मॉडल बारबरा पाल्विन के साथ ऑस्ट्रेलिया में देखे गए, जिसके बाद दोनों के रोमांस की अफवाहें उड़ने लगी हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, कुछ तस्वीरों में शीरान और पाल्विन को सिडनी के न्यूटाउन में गुरुवार रात गुपचुप रूप से मेरी स्ट्रीट बर्गर बार से निकलते देखा गया।
दोनों को साथ में द एस्टैबलिशमेंट स्थित हेमीस्फेयर नाइटक्लब में भी साथ जाते देखा गया।
शीरान इस समय अपने एल्बम ‘एक्स’ के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जबकि पाल्विन भी लॉरियल के काम के सिलसिले में 23 मार्च को सिडनी पहुंची हैं।
पाल्विन ने दो दिन पहले ही ट्विटर पर लिखा था, “ऑस्ट्रेलिया मैं आ रही हूं। बेहद उत्साहित हूं। जल्द ही आपसे मिलती हूं।”
पाल्विन का नाम इससे पहले जस्टिन बीबर, लियोनाडरे डिकैप्रियो और नियेल होरान जैसी हस्तियों से भी जोड़ा जा चुका है।