ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 31 मार्च (आईएएनएस)। क्रिकेट के पुराने सुनहरे दिनों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘गोल्डन ओल्डीज क्रिकेट फेस्टिवल’ बारबाडोस में 2017 में आयोजित किया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मुख्य रूप से संन्यास ले चुके और शौकिया खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार छह से 13 मई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार बारबाडोस को मिला है।
क्रिकेट दिग्गज गरफिल्ड सोबर्स और जोएल गार्नर इस टूर्नामेंट के प्रचार-प्रसार के लिए साल के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन का दौरा करेंगे। केपटाउन में गोल्डन ओल्डीज फेस्टिवल का इस साल का संस्करण आयोजित होना है।
गोल्डन ओल्डीज फेस्टिवल इससे पहले एडिलेड, बर्मिघम, ब्रिस्बेन, ऑकलैंड और सिडनी में आयोजित हो चुका है। टूर्नामेंट में क्रिकेट के अलावा रग्बी, गोल्फ, हॉकी, नेटबॉल आदि के खेल भी आयोजित किए जाते हैं।