बार्सिलोना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना ने मिडफील्डर आंद्रेस इनिएस्ता को आगामी सत्र के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया।
वेबसाइट गोल डॉट कॉम के अनुसार स्टार स्ट्राइकर अर्जेटीना के लियोनेल मेसी को उप-कप्तान जबकि सर्जियो बस्क्वेट को तीसरा कप्तान बनाया गया है।
क्लब के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच गुप्ता मतदान के जरिए यह चयन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने आगामी सत्र के लिए इनिएस्ता को अपना कप्तान चुना। हालांकि चुनाव प्रक्रिया के जरिए लिए गए इस निर्णय को अभी मुख्य कोच लुइस एनरिक और अन्य कोचों की मंजूरी मिलनी बाकी है।
पिछले सत्र में गेरार्ड पिक को चौथे कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी, हालांकि इस बार अर्जेटीना के जेवियर मास्केरान्हो को चौथा कप्तान बनाया गयाहै।
बार्सिलोना के लिए अक्टूबर, 2002 में पदार्पण करने वाले इनिएस्ता टीम को सबसे पुराने खिलाड़ी हैं।