मेड्रिड, 24 जनवरी (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल लीग टूर्नामेंट ला लीगा में दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने मध्यांतर के बाद किए गए लियोनेल मेसी के गोल की बदौलत मलागा को 2-1 से हरा दिया।
बार्सिलोना का हालांकि मैच में जीत हासिल करने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा।
उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने मैच का पहला गोल दागा। बिल्कुल करीब से लगाए गए सुआरेज के शॉट को गोलकीपर मुनीर एल हद्दादी ने रोक तो लिया, लेकिन वह गेंद को गोल लाइन पार करने से रोक नहीं पाए।
मलागा ने हालांकि दमदार प्रदर्शन किया और बार्सिलोना के डिफेंडर जेवियर मास्केरानो के खराब पास को अपने कब्जे में लेते हुए मैच के 31वें मिनट में गोल कर बराबरी कर ली।
मलागा के लिए यह गोल वेनेजुएला के मिडफील्डर जुनापी ने किया।
मध्यांतर के बाद हालांकि जल्द ही मेसी ने बार्सिलोना को एक बार फिर बढ़त दिला दी। एड्रियानो से मिले पास पर मेसी ने 51वें मिनट में बेहतरीन गोल किया।
बार्सिलोना मैदान पर अपना पहले जैसा दबदबा नहीं रख सका, हालांकि अपने करिश्माई स्ट्राइकर मेसी के बल पर उसने जीत जरूर हासिल कर ली।