बार्सिलोना, 12 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई मिडफील्डर आर्थुर मेलो ने कहा कि वह स्पेनिश लीग चैम्पियंस बार्सिलोना के नए सदस्य बनकर काफी खुश हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी पोस्ट में आर्थुर ने यह बात कही।
आर्थुर ने कहा, “विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का हिस्सा होने से और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ रहने से मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है।”
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा से बार्सिलोना की जर्सी पहनने का सपना देखा था। आज का दिन बेहद बड़ा है। मैं और मेरी टीम के नए साथी खिलाड़ी इस खिताबों के लिए खेलेंगे।”
आर्थुर को छह साल के करार पर ग्रेमियो क्लब से बार्सिलोना में शामिल किया गया है।