बार्सिलोना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बार्सिलोना क्लब ने कोपा डेल रे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लगातार सातवीं बार कदम रखा है।
स्पेनिश क्लब ने रियल सोसिएदाद क्लब को 5-2 से मात देकर सेमीफाइनल का रुख किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बार्सिलोना ने सोसिएदाद क्लब को 1-0 से मात दी। इसके बाद गुरुवार देर रात खेले गए दूसरे चरण के मुकाबले में भी स्पेनिश क्लब ने शानदार खेल दिखाया।
दूसरे चरण के मैच के 17वें मिनट में डेनिस सुआरेज ने गोल दाग कर बार्सिलोना का खाता खोला।
दूसरे हाफ में भी बार्सिलोना ने अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, इस बीच सोसिएदाद को भी दो गोल दागने का मौका मिला।
बार्सिलोना के लिए दूसरे हाफ में लियोनेल मेसी (55वें मिनट), लुइस सुआरेज (63वें मिनट), आर्दा तुरान (80वें मिनट) और डेनिस (82वें मिनट) ने गोल किए।
सोसिएदाद के लिए जुआनमी (62वें मिनट) और विलियन जोस (73वें मिनट) ने गोल किए, इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बार्सिलोना के साथ-साथ एटलेटिको मेड्रिड, एलावेस और सेल्टा वीगो क्लब ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।