Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बालको की रीना ने जीता ‘इनफोसेक अवार्ड-2015’

बालको की रीना ने जीता ‘इनफोसेक अवार्ड-2015’

बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 15 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की सूचना प्रौद्योगिक (आईटी) प्रमुख रीना श्रीवास्तव ने वर्ष 2015 का ‘इनफोसेक माइस्ट्रोज-टॉप 50 मोस्ट प्रॉमिसिंग सी.आई.एस.ओ. अवार्ड’ जीता।

श्रीवास्तव ने यह पुरस्कार प्रतिष्ठित तकनीकी पत्रिका इनफोसिक्योरिटी के संपादक बी.डी. रॉय, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व सी.आई.एस.ओ. डॉ. ओमकार नाथ और टफिन टेक्नोलॉजी (नेटवर्क सिक्योरिटी एंड द सॉफ्टवेयर डीफाइंड डाटा सेंटर) के हेनरी पी के हाथों ग्रहण किया। सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बेंगलुरू मंे 11 अप्रैल को आयोजित किया गया।

श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी के उन विशेषज्ञों को दिया जाता है जो अपने संगठन की सूचनाओं को सुरक्षित बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए गए। पहली श्रेणी में टॉप 100 सी.आई.एस.ओ. पुरस्कृत किए गए। दूसरी श्रेणी में टॉप 50 ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग’ सी.आई.एस.ओ. पुरस्कृत हुए। इसके अलावा विशेष उपलब्धियों के लिए 10 पुरस्कार दिए गए। सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने सूचना के बेहतरीन प्रबंधन और उसकी सुरक्षा की चुनौतियों पर अपने विचार रखे।

बालको की रीना ने जीता ‘इनफोसेक अवार्ड-2015’ Reviewed by on . बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 15 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की सूचना प्रौद्योगिक (आईटी) प्रमुख रीना श्रीवास्तव ने वर्ष 2015 का 'इनफोसेक मा बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 15 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) की सूचना प्रौद्योगिक (आईटी) प्रमुख रीना श्रीवास्तव ने वर्ष 2015 का 'इनफोसेक मा Rating:
scroll to top