चेन्नई, 23 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता नंदमूरि बालाकृष्णा फिल्मों से संन्यास लेने से पहले अपने बेटे मोक्षाग्ना को फिल्म जगत में लाने की राह तैयार कर रहे हैं। मोक्षाग्ना इस समय न्यूयार्क में प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे हैं।
नंदमूरि के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “बालाकृष्णा किसी अच्छी कहानी की तलाश में हैं, ताकि अपने बेटे को फिल्मों में लांच कर सकें।”
बालाकृष्णा इस वक्त अपनी 98वीं तेलुगू फिल्म ‘लायन’ की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं और 100वीं फिल्म के बाद वह अपने 20 साल के बेटे मोक्षाग्ना को फिल्मों में लांच करना चाहते हैं।
सूत्र ने बताया कि एक अच्छी पटकथा और कहानी की तलाश के साथ साथ बालाकृष्णा अपनी सेंचुरी पूरा करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, उसके बाद वह बेटे को लांच करने की तैयारी शुरू करेंगे।
बालाकृष्णा जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘डिक्टेटर’ की शूटिंग शुरू करेंगे, जो उनकी 99वीं फिल्म होगी।