बालाघाट- जला कर मौत की नींद सुलाए गए पत्रकार संदीप कोठारी की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई की प्रशासन की संवेदनहीनता सामने आ गयी है.जिला के लाट साहब श्री वी किरण गोपाल ने मारे गए पत्रकार को गंभीर अपराधी निरुपित किया है.इस जिम्मेदार अधिकारी के बयान के पहले जिले के पुलिस अधीक्षक ने भी इसी प्रकार का बयान दिया था.
इस घटना में हत्यारों का सम्बन्ध एक मंत्री और मप्र के रसूखदारों से निकलना सूत्र बताते हैं.इन हत्यारे खनन माफियाओं के सम्बन्ध यदि खुलने लगे तो मप्र की राजनीती संकट में आ जायेगी.इस स्थिति से बचने के लिए अभी से कवायद शुरू हो गयी है .इन आला अधिकारीयों का बयान इसी स्थिति की तरफ संकेत करता है.
इस ऑडियो में जो एक स्थानीय पत्रकार से बात-चीत का है,पत्रकार ज्ञापन देने के लिए लाट साहब से समय मांगता है,लेकिन लाट साहब यह जान कर की ज्ञापन संदीप कोठारी की हत्या से सम्बंधित है मिलने से मना कर देते हैं एवं सलाह देते हैं की उस अपराधी के लिए क्यों ज्ञापन देते हो.
मप्र शासन में शिवराज सिंह चौहान की पकड़ ढीली होने की लोग चर्चा शुरू से करते आये हैं इसका उदाहरण सामने ही है.लेकिन यदि न्यायपूर्ण जांच कोठारी हत्या मामले में हो तो सूत्रों के अनुसार सत्ता का हिलना तय है.