बाल्कोनगर (छत्तीसगढ़), 28 सितम्बर (आईएएनएस)। परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली (एसेट मैनेजमेंट सिस्टम) के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) को आई.एस.ओ. 55001:2014 प्रमाणपत्र प्राप्त मिला है। बाल्को देश की पांचवी और वेदांता समूह की तीसरी ऐसी कंपनी है, जिसे यह प्रमाणपत्र हासिल करने में सफलता मिली है।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रमाणीकरण के दायरे में बाल्को के सी.पी.पी.-2, कास्ट हाउस-2 व 3, पॉट लाइन-1, कार्बन, फाइनेंस, पर्चेस, और लनिर्ंग एंड डेवलपमेंट कार्य क्षेत्र शामिल किए गए।
बयान के अनुसार, बाल्को में परिसंपत्ति प्रबंधन प्रणाली प्रमाणीकरण की प्रक्रिया अप्रैल 2016 से शुरू हुई थी। यह प्रणाली जोखिमों के प्रति दृष्टिकोण पर आधारित है। परिसंपत्तियां और उनसे प्राप्त मूल्य किसी संगठन का आधार होती हैं। संगठन संचालन का उद्देश्य उन्हीं मूल्यों की प्राप्ति है। परिसंपत्तियां भौतिक, वित्तीय, मानवीय और परोक्ष होती हैं। परिसंपत्तियों का ऐसा प्रबंधन श्रेष्ठ माना जाता है, जिससे निवेश से अधिकतम प्राप्ति और हितधारकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए उन्हें संतुष्ट किया जा सके। इस प्रबंधन प्रक्रिया में परिसंपत्तियों का श्रेष्ठ नियोजन, समन्वयन, चुनाव, अधिग्रहण एवं विकास, उपयोग, अनुरक्षण, उपयुक्त परिसंपत्तियों एवं परिसंपत्ति प्रणाली का निपटान एवं नवीनीकरण शामिल है।