इस्लामाबाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर कूटनीतिक गतिरोध और सीमा पार से हो रही गोलीबारी के बीच, पाकिस्तानी वायुसेना ने गुरुवार को कहा कि वह हर समय सतर्क है और किसी भी बाहरी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तानी वायुसेना का यह बयान गुरुवार तड़के भारतीय बलों द्वारा की गई गोलीबारी के जवाब में आया है। गोलीबारी में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत का यह दावा कि वह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ था, ‘मनगढ़ंत झूठ’ पर आधारित है।
प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना किसी भी कीमत पर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र की रक्षा करेगी।
परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे को लेकर बढ़ते तनाव के बीच भारत की ओर से गोलीबारी हुई है।