पार्टी का कहना है कि समाजवादी पार्टी आम जनता की ओर से आंखें मूंदकर विगत तीन दिनों से कौमी एकता दल का सपा में विलय कराने को लेकर नाटकबाजी करती रही। इस घटनाक्रम से समाजवादी पार्टी का असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने कहा कि आम जनता की कौन कहे, प्रदेश में पुलिस थाने ही सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में तमाम पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है और अपराधियों के सामने पुलिस विभाग असहाय की स्थिति में है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती की घटनाओं से प्रदेश की जनता भय के साए में जीने को मजबूर है। सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है।