मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। ‘स्वरागिनी’ में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाले अभिनेता मयूर वर्मा ने बताया कि वह विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आगामी 10वें सत्र में दिखाई देंगे।
मयूर ने कहा, “मुझे ‘बिग बॉस’ के आगामी सत्र में प्रतियोगी के रूप में चयनित किया गया है। पिछले साल मुझे एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में नामित किया गया था। मैं इस शो के लिए उत्साहित हूं।”
‘बिग बॉस’ का 10वां संस्करण जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखाया जाएगा और इस बार आम आदमी के लिए भी इसके दरवाजे खुले हैं।
इस बार विवादास्पद रियलिटी शो में सितारों के साथ-साथ आम लोग भी प्रतियोगी के रूप में दिखाई देंगे। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल कलर्स पर होगा।
इस शो के लिए जहां मयूर ने अपने भागीदार होने की पुष्टि कर दी है, वहीं चैनल की तरफ से अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।