नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। सोमवार को भूकंप से दहले पूर्वोत्तर भारत में बिजली सेवा बहाल करने के लिए दिल्ली से इंजीनियरों की दो टीमें मणिपुर भेजी जाएंगी।
नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। सोमवार को भूकंप से दहले पूर्वोत्तर भारत में बिजली सेवा बहाल करने के लिए दिल्ली से इंजीनियरों की दो टीमें मणिपुर भेजी जाएंगी।
सोमवार को एक अधिकारी ने बताया, यह निर्णय सोमवार को कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान लिया गया।
एक बयान के मुताबिक, “इंफाल शहर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। कुछ बिजली घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पूर्वोत्तर में भूकंप के आने के बाद स्थितियों की समीक्षा की जा रही है।”
बयान के अनुसार, “राहत-बचाव कार्यो के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) दो दलों को शीघ्र इंफाल भेजेगा। इसरे अलावा एक दल असम के सिल्चर जाएगा।”
अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, इस भूकंप में अब तक 6 लोगों की मौत और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप ने 6.7 की तीव्रता से झटका दिया था।