इकलाख हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद युवकों के परिवार की 12 महिलाओं ने पुलिस द्वारा जान मोहम्मद की गिरफ्तारी नहीं करने पर आज सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में साध्वी हरि सिद्धि गिरी के नेतृत्व में अनशन शुरू कर दिया। यह महिला तीन से धरना दे रही थी। उनके समर्थन में आज सैकड़ों समर्थक मंदिर पहुंचे, जहां गौ-हिंदू रक्षा दल के सचिव कपिल नागर ने ऐलान किया है कि जब तक गौ वंश के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक गांव के लोगों के समर्थन में जगह-जगह जुलूस निकाला जाएगा। दिल्ली से आई गौ जीव दया मंडल की सदस्य साध्वी शकुंतला ने भी आमरण अनशन का समर्थन किया। ध्यान रहे जान मोहम्मद भीड़ द्वारा पीटकर मारे गए इकलाख का भाई है।
एसपी देहात अभिषेक यादव ने कहा कि उन्हें अनशन की जानकारी है। जान मोहम्मद की गिरफ्तारी साक्ष्यों के आधार पर ही की जाएगी। अभी ऐसा कोई साक्ष्य प्रकाश में नहीं आया है, जिससे गिरफ्तारी की जा सके।