पुलिस के मुताबिक, रेलवे स्टेशन के पास तीन लोग एक बाइक चुराने की फिराक में थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिहार के बक्सर के सोधीला निवासी मिथिलेश कुमार पुत्र रामजी को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि वाहन चोर गिरोह बिहार के रहने वाले हैं और बलिया से बाइक चुराकर बिहार ले जाते हैं। पुलिस दो अन्य बाइक चोरों की तलाश में जुटी हुई है।