पटना, 16 मई (आईएएनएस)। केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि अगले छह महीने के अंदर बिहार के 1000 डाकघर कोर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे।
पटना के प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में 31 प्रधान डाकघरों में कोर बैंकिंग प्रणाली तथा पटना व बांकीपुर में एटीएम व डाकघर बचत बैंक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार के 72़ 55 लाख बचत खाताधारी कोर बैंकिंग प्रणाली से जुड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुसार देश की डाक व्यवस्था को ‘डिजिटल इंडिया’ की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। अब डाकघरों में इलेक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन होने लगा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि डाक विभाग डाकियों की चिंता करेगा। किसी की नौकरी नहीं जाएगी।
प्रसाद ने कहा कि राज्य के शेष 8000 डाकघरों को एकवर्ष के अंदर कोर बैंकिंग प्रणाली से जोड़ दिया जाएगा। उन्हें ‘हैंड हेल्ड डिवाइस’ उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि डाक विभाग की ‘जनधन योजना’ से चार माह में 14 करोड़ लोग जुड़े हैं।