पटना, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल रामनाथ कोविन्द रविवार को बिहार के 36वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
पटना, 14 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल रामनाथ कोविन्द रविवार को बिहार के 36वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
राजभवन द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोविन्द रविवार को 12 बजे राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में शपथ ग्रहण करेंगे। नवनियुक्त राज्यपाल कोविंद शनिवार को अपराह्न चार बजे विमान से पटना पहुंचेंगे।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के पास बिहार का अतिरिक्त प्रभार था।
पेशे से वकील कोविन्द दो बार राज्यसभा के सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख रह चुके हैं।